मारेगांव चीचली में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की बड़ी सौगात, मंत्री श्री राव की पहल पर 3 करोड़ की राशि स्वीकृत, क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर
मारेगांव चीचली में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की बड़ी सौगात, मंत्री श्री राव की पहल पर 3 करोड़ की राशि स्वीकृत, क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर

गाडरवारा । विधानसभा क्षेत्र के विकास के शुभंकर बने गाडरवारा विधायक, मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की विकासोन्मुखी पहल पर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मारेगांव विकासखंड चीचली में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की बड़ी सौगात मिली है। नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत ग्राम मारेगांव विकासखंड चीचली में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की स्थापना संबंधी प्रस्ताव के परीक्षणोंपरांत तकनीकी रूप से साध्य पाए जाने पर मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विकास विभाग द्वारा तकनीकी वर्ष 2024-25 के राज्य बजट से उक्त प्रस्ताव हेतु राशि 3 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। ग्राम मारेगांव विकासखंड चीचली में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की बड़ी सौगात से क्षेत्र में बड़ी संख्या में कृषकों एवं स्थानीय निवासियों को विद्युत आपूर्ति की निर्बाधता होगी। साथ ही उक्त विकास की सौगात क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी। इस सौगात पर जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर योगेश कौरव सहित क्षेत्र वासियों ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है ।