दिव्यांग बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन कर मनाई बसंत पंचमी
प्रदेश कार्यालय में भव्य आयोजन, प्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

बसंत पंचमी: आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के प्रदेश कार्यालय में दिव्यांग बच्चों द्वारा बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने मां सरस्वती की स्तुति करते हुए पूजा-अर्चना की और प्रसादी वितरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर द्वारा किया गया। आयोजन में श्रीमती लक्ष्मी मोरे, श्रीमती अनिता अहीरवार, श्रीमती सुनीता नरवरे, सादिका अली, कमलेश रजक, विनोद चौकसे, मनीष कुशवाहा और कुलदीप रजक समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और उनकी सामूहिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।