महात्मा गांधी मैदान में ईगल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज
महात्मा गांधी मैदान में ईगल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। नगर के महात्मा गांधी मैदान में बुधवार को ईगल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उद्घाटन मैच यो यो क्रिकेट क्लब बानाबेहड़ा और गदर क्रिकेट क्लब शाहपुर के बीच खेला गया।
यो यो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 59 रन बनाए। यो यो की ओर से बल्लेबाजों ने संयमित खेल दिखाया। रनों का पीछा करने उतरी गदर क्रिकेट क्लब ने धमाकेदार शुरुआत की। शुरुआती चार ओवर में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए। हालांकि, पांचवें ओवर के बाद लगातार विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई। अंतिम ओवर में गदर क्लब को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी और मैच 2 रनों से हार गई। यो यो क्लब के गेंदबाज रवि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे मैच में कुप्पा इलेवन और दांडीवाडा के बीच मुकाबला हुआ। 8 ओवर के इस मैच में दांडीवाडा ने सधी हुई बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 59 रनों से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के अगले दौर के मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दर्शकों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। आयोजकों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।