मध्य प्रदेशराज्य

कुण्डी गांव में आगजनी से किसान का घर जलकर राख, 5 लाख की संपत्ति स्वाहा

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा

भौरा । तहसील के ग्राम कुण्डी में रविवार शाम करीब 4:30 बजे आग लगने से एक किसान का खेत पर बना कच्चा मकान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में न केवल गृहस्थी का सामान और अनाज जल गया, बल्कि नकदी, कीमती आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी राख हो गए। सोमवार को पटवारी प्रीति उईके ने मौका स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और क्षतिपूर्ति की हर्जाना राशि के लिए रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा कर दी।

5 लाख का नुकसान, समूह के 1.60 लाख रुपये भी जले

ग्राम पंचायत कुण्डी स्थित खसरा नंबर 624/1 पर कृषक मोहन सिंह पिता समशेर सिंह का कच्चा मकान बना हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में मकान का 80 प्रतिशत हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। पटवारी प्रीति उईके ने पंचनामा तैयार कर नुकसान का आकलन किया, जिसमें करीब 5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है।

मकान मालिक की पत्नी रजनी सरियाम, जो अंबे आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष थीं, ने बताया कि समूह के 1.60 लाख रुपये उनके पास थे, जिसे रविवार होने के कारण बैंक में जमा नहीं किया जा सका। यह पूरी राशि आग की भेंट चढ़ गई। साथ ही ग्राम संगठन के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए।

भारी आर्थिक नुकसान, राहत की मांग

आगजनी में कृषक परिवार को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। किसान ने बताया कि आग में दो क्विंटल गेहूं, तीन क्विंटल चना, राशन सामग्री, सोने-चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 2.80 लाख रुपये), स्वयं सहायता समूह के 70 हजार रुपये, 90 हजार रुपये निजी लोन की राशि, सहित कई बहुमूल्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। इसके अलावा कटर मशीन, पांच किसान टॉर्च, स्प्रे पंप, पावर पंप, पलंग, कूलर आदि भी जल गए।

ग्रामीणों ने की सहायता, प्रशासन से मुआवजे की अपील

आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश सामान जल चुका था। सोमवार को पटवारी प्रीति उईके ने सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर नुकसान की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा कर दी।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है, और प्रभावित परिवार के नुकसान का आकलन कर सहायता देने की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!