कन्या हाईस्कूल कौड़िया में 65 छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित
कन्या हाईस्कूल कौड़िया में 65 छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित
गाडरवारा (कौड़िया) मौसम में गिरावट के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाने लगे हैं। बुधवार को स्वयंसेवी लोगों ने कन्या हाईस्कूल कौड़िया स्कूली छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर अग्रवाल, राजकुमार रघुवंशी, बृजेंद्र अग्रवाल, हेमराज राजपूत, ऋषभ ममार द्वारा विद्यालय की कक्षा 9वीं में अध्यन कर रही सभी जरूरतमंद 65 छात्राओं को निःशुल्क ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
ऊनी वस्त्रों को पाकर सभी छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। लाल रंग के ऊनी कपड़े में छात्राओं के दल का नजारा देखने लायक बनता था। कक्षा 9वीं और 10वीं तक कोई छात्रा ऐसी नहीं है, जिसके पास यूनिफॉर्म के साथ ऊनी स्वेटर न हो। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की बात कही। हर समाज में सेवा का भाव होना चाहिए। इस मौके पर संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य शर्मा ने बताया वर्ष 2024 में कक्षा दसवीं का परीक्षा फल 98 प्रतिषत आया। विद्यार्थियों का परीक्षाफल हमारे स्कूल को गौरवान्वित करता है। इस मौके पर कमल बचकैंया, अभय ओझा, हरदयाल जाटव, शशि श्रीवास्तव, कांति चैधरी, रश्मि सोनी, धनराज जाटव, रमाकांत दुबे, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।