
कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
नरसिहंपुर। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2023- 24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिले के इच्छुक कृषक व कृषक समूह द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक टेक्नॉलाजी मैनेजर (बीटीएम) तथा परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला नरसिंहपुर से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम) विकासखण्ड नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, चीचली, साईंखेड़ा तथा परियोजना संचालक (आत्मा) के कार्यालय में 10 अक्टूबर की सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन के पश्चात 10 अक्टूबर 2024 की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।
कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2023- 24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए जिले से पांच विभिन्न गतिविधियों में एक- एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25 हजार रुपये, जिले में प्रत्येक विकासखंड से पांच विभिन्न गतिविधियों में एक- एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार और जिले में पांच विभिन्न गतिविधियों में एक- एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा।