जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी:किसानों को ₹4000, युवाओं को ₹3500 बेरोजगारी भत्ते का वादा; आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं
जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने सोमवार शाम मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाए जाने की कही गई है। पूरे मेनिफेस्टो में आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं है। पार्टी ने भूमिहीन किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने और बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। पार्टी ने वादा किया है कि गरीब परिवारों को मिलने वाले 5 किलो राशन को बढ़ाकर 11 किलो किया जाएगा। वहीं, सरकारी विभागों में खाली 1 लाख पदों को भरने के लिए सरकार बनने के 30 दिन के भीतर नौकरी कैलेंडर बनाने का वादा किया है। इसके अलावा महिला सम्मान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 3 हजार रुपए की सहायता देना का ऐलान किया है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसके लिए क्या… युवाओं के लिए महिलाओं के लिए किसानों और कृषि के लिए स्वास्थ्य और पेंशन के लिए अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा के लिए सामाजिक न्याय के लिए जम्मू-कश्मीर के शासन के लिए यह खबर भी पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर चुनाव, बीजेपी का घोषणा पत्र जारी: 5 लाख रोजगार, हर साल 2 फ्री सिलेंडर, शाह बोले- 370 की वापसी कभी नहीं होगी भाजपा ने शुक्रवार, 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें…