गाडरवारा: साईं दरबार में चीतल का अचानक आगमन, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
गाडरवारा: साईं दरबार में चीतल का अचानक आगमन, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
गाडरवारा। वीजासेन वार्ड स्थित साईं दरबार में गुरुवार रात को एक अनोखी घटना हुई, जब रात करीब 3 बजे एक वन्य प्राणी चीतल वहां आ पहुंचा। चीतल की मौजूदगी से क्षेत्र के लोग चौंक गए। साईं दरबार और आसपास के इलाकों में चीतल इधर-उधर उछल-कूद कर रहा था, जिससे वहां रहने वाले लोग जाग गए।
जैसे ही चीतल को लोगों ने देखा, उन्होंने घेराबंदी कर उसे सुरक्षित पकड़ने का प्रयास शुरू किया। स्थिति को देखते हुए वन विभाग को तुरंत सूचित किया गया। लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद चीतल को साईं मंदिर के दोनों गेट बंद कर बाड़े में सुरक्षित रखा गया।
वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम, जिसमें मनीष तिवारी और राजा पांडे अपनी टीम के साथ मौजूद थे, मौके पर पहुंची और चीतल का रेस्क्यू किया। चीतल घायल अवस्था में था, जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
स्थानीय नागरिकों की भूमिका
चीतल को सुरक्षित बचाने में स्थानीय निवासियों जैसे सोहन दुबे, स्तुति सोनी, कमलेश श्रीवास, मनीष सोनी, रफीक खान, माधव सोनी, और सोहेल खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से चीतल को सुरक्षित रखा जा सका।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने लोगों को धन्यवाद देते हुए वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब भी कोई वन्य प्राणी इस तरह शहरी क्षेत्र में आ जाता है, तो सतर्कता और संयम से काम लेना चाहिए।