गाडरवारा में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गाडरवारा। स्थानीय चुंगी नाका शास्त्री वार्ड में माँ बिजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति और एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जे के हॉस्पिटल, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माँ बिजासेन सामाजिक कल्याण समिति ने जनसेवा के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम की है। उन्होंने गरीबों के निःशुल्क इलाज की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आयुष्मान योजना गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। राज्य सरकार भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है।”
उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में आए गंभीर मरीजों को एम्स भोपाल या अन्य आयुष्मान कार्ड मान्यता प्राप्त अस्पतालों में भेजकर उचित इलाज दिलाया जाए। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार और कार्यकर्ता मरीजों की हरसंभव सहायता करेंगे।
समिति के प्रयासों की सराहना
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने समिति की जनकल्याणकारी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि समिति नर्मदा भक्तों और परिक्रमा वासियों की सेवा में निरंतर कार्यरत है। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
सम्मानित अतिथि एवं आयोजन
शिविर में मंचासीन अतिथियों में पूर्व विधायक साधना स्थापक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिनेन्द्र डागा, भाजपा नेता अनूप जैन, अनिल लूनावत, हंसराज मालपानी, अशोक मोलासरिया, राजेश जैन (थाला वाले), शैलेन्द्र जैन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन और राव संदीप सिंह शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद शुभम सुनील राजपूत और रीतेश राय ने संयुक्त रूप से किया। समिति के अध्यक्ष सुनील राजपूत और उनकी टीम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समाजसेवी हंसराज मालपानी ने आभार प्रदर्शन किया।
शिविर की व्यवस्थाएँ एवं लाभार्थी
शिविर में बेहतर व्यवस्थाएँ की गई थीं। पंजीयन स्टॉल से लेकर भोपाल से आए डॉक्टरों के लिए विशेष चैंबर बनाए गए थे, जहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं।
शिविर में गाडरवारा अस्पताल स्टाफ और पैरामेडिकल छात्राओं ने अपनी सेवाएँ दीं। हजारों मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
खिचड़ी प्रसादी और आभार प्रदर्शन
माँ बिजासेन सामाजिक कल्याण समिति द्वारा खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया गया। समिति ने एल एन मेडिकल कॉलेज, जे के हॉस्पिटल, भोपाल और गाडरवारा अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता ज्ञान कोचर, सुरेश श्रीवास्तव, पार्षद आनंद दुबे, पूजा तिवारी, अरुण बड़कुर, दिनेश गुर्जर, पूर्व पार्षद संध्या राजपूत, सुषमा साहू, मुन्ना कुशवाहा, संजय गुप्ता, सुनील शर्मा, सोनू पटेल, लखन साहू, कमलेश विश्वकर्मा सहित रोटरी क्लब पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।