गाडरवारा में तीन दिवसीय आध्यात्मिक संत समागम का आयोजन

गाडरवारा (नरसिंहपुर): नगर में आध्यात्मिक जागरण और सत्संग प्रेमियों के लिए तीन दिवसीय भव्य संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 मार्च (रविवार) से 25 मार्च (मंगलवार) 2025 तक आनंद भवन, नई गल्ला मंडी गेट के सामने, गाडरवारा में होगा।
संतों के दिव्य प्रवचन एवं श्रीराम कथा
इस कार्यक्रम में सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन आशीर्वाद से हरिद्वार से पधारे महात्मा सौम्यानंद जी, साध्वी सुजाता बाई जी, साध्वी महादेवी बाई जी सहित अन्य संतों द्वारा श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत महापुराण, श्री गीता जी, वेद और उपनिषदों पर आधारित आध्यात्मिक प्रवचन किए जाएंगे। इस सत्संग में आत्मज्ञान, तत्वज्ञान और धर्म की सच्ची परिभाषा को स्पष्ट किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण:
📅 प्रथम दिवस: रविवार, 23 मार्च 2025 – दोप. 01:00 से 05:00 बजे तक
📅 द्वितीय दिवस: सोमवार, 24 मार्च 2025 – प्रवचन दोप. 01:00 से 05:00 बजे तक (प्रातः 08:00 बजे से विशेष भजन संध्या)
📅 तृतीय दिवस: मंगलवार, 25 मार्च 2025 – उपदेश प्रातः 06:00 बजे से एवं प्रवचन दोप. 01:00 से 04:00 बजे तक
🌟 विशेष: कथा विराम, आरती एवं भंडारा प्रसाद वितरण – 25 मार्च शाम 04:00 से 06:00 बजे तक
सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है कि इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आध्यात्मिक ज्ञान एवं सत्संग का लाभ उठाएं।