गाडरवारा में आज 14 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज का प्रांतीय सम्मेलन, मंत्री उदय प्रताप सिंह रहेंगे मुख्य अतिथि

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय सम्मेलन 14 अप्रैल 2025, सोमवार को गाडरवारा में आयोजित किया जाएगा। यह गरिमामयी आयोजन “संस्कार पैलेस”, पानी की टंकी के सामने, गाडरवारा में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे — मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे — श्री एस.एम.एस. ठाकुर, प्रांतीय संरक्षक, मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहेंगे:
- श्री नरेश पाठक (पूर्व विधायक, गाडरवारा)
- श्रीमती साधना स्थापक (पूर्व विधायक, गाडरवारा)
- श्री शिवाकांत मिश्रा (अध्यक्ष, नगर पालिका, गाडरवारा)
- श्री चन्द्रकांत शर्मा (मंडल अध्यक्ष, गाडरवारा)
- श्रीमती वैशाली-रीतेश राय (उपाध्यक्ष, नगर पालिका, गाडरवारा)
इसके अतिरिक्त प्रदेश व क्षेत्रीय पेंशनर्स फोरम से जुड़े पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनमें श्री बी.के. बक्शी, श्री बन शर्मा, श्री पी.जी. माज पांडे, श्री एन.डी.ए. तिवारी, श्री एम.के. चतुर्वेदी, श्री शिवकुमार पटैल एवं अन्य सम्माननीय नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में सह-भोज भी आयोजित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज, तहसील शाखा गाडरवारा ने सभी सदस्यों, नागरिकों एवं वरिष्ठजनों को सादर आमंत्रित किया है।