जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जल गोष्ठी व श्रमदान आयोजित

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला नरसिंहपुर जल संगोष्ठी एवं श्रमदान जल संचय व संवर्धन के लिए जीर्ण कुंओ पर किया जा रहा हैं श्रमदान
जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व एवं जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नगर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य में जन सहभागिता से किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा वि.ख. चीचली समन्वयक सुश्री स्मिता के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 2 बसुरिया में नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका, जनशक्ति सेवा समिति उकास घाट एवं विवेकानंद वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति सालीचौका के समन्वय से सालीचौका नगर में जल गोष्ठी एवं श्रमदान किया गया जिसमें पुराने जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंचे कुंओं जल स्त्रोतों के संरक्षण जीर्णोद्धार गहरी करण कार्य श्रमदान सफाई गहरी करण कार्य किया गया। जिससे बारिश जल भराव को सीधे सुखे पड़े कुंआ में जल को पहुंचाया जा सके इस उद्देश्य से साफ सफाई एवं कुंआ में 2 फुट गहरी करण किया गया, जल संगोष्ठी में श्रीमति नीरू राजपूत, रामेश्वर वर्मा , रामकृष्ण राजपूत ने जल संवर्धन संरक्षण के विषय रखते हुए बताया कि हम जल संरक्षण के लिए जन सहभागिता जन जागरुकता एवं वृक्षारोपण के साथ साथ जल स्त्रोतों की साफ सफाई , खंती , मेड़ बंधान, बौरी बंधान कार्य करते हुए बारिश के पानी को सही दिशा में पहुंचाकर कर सकते हैं
जैसे कि खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में क्योंकि जल ही जीवन है जल हैं तो कल है कि कल्पना जन मानस पाटल में अंकित होनी चाहिए स्वागत पुखराज राजपूत एवं आभार व्यक्त रीतेश मेहरा द्वारा किया गया इसके उपरांत वीरेन्द्र वर्मा द्वारा जल संवर्धन संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई
इस मौके पर नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति सचिव रामेश्वर वर्मा , भमका अध्यक्ष श्रीमति नीरू राजपूत, जनशक्ति संस्था अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, विवेकानंद वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति सालीचौका अध्यक्ष पुखराज राजपूत, सचिव रीतेश मेहरा, बाबई खुर्द से अभिषेक पटेल , गुलाब पटेल , बहादुर सिंह राजपूत, नगर विकास समिति से वीरेन्द्र वर्मा, जगदीश बघेले , मायूर गुप्ता, नरेन्द्र वर्मा, विनय वर्मा, हेमंत वर्मा छोटू वर्मा, नीतेश हरिजन श्रमदान में नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों, जल संरक्षण प्रेमी एवं स्थाननीय रहवासियों के साथ श्रमदान आयोजित कर जल गंगा अभियान को गति प्रदान की।