गाडरवारा। विगत दिवस ग्राम डोंगरगांव में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा से शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा में प्रतिदिन वृन्दावन से आये कथावाचक कृष्णकांत शास्त्री ने प्रवचनों में भगवान कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान विष्णु के अवतार के रूप में उन्होंने जन्म लिया था। उनके द्वारा पूतना वध, कंस वध, कालिया मर्दन, अर्जुन को गीता ज्ञान सहित अनेक लीलाएं की गई थी।
भागवत कथा में श्री शास्त्री ने बताया कि सत्संग का लाभ सभी को लेना चाहिए क्योंकि संतो के सत्संग से अच्छे बातें सीखने को मिलती है । उन्होंने कहा कि हमे हमेशा सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करना चाहिए क्योंकि नकारात्मक विचार हतोत्साहित करते है। उल्लेखनीय है कि कथा के सभी दिन आरती से पूरा माहौल धर्ममय हो जाता था। कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति एवं भंडारे से समापन किया गया। कथा के आयोजन में सत्यनारायण कौरव, मनोहर पटैल, निरंजन सिंह कौरव, राजकुमार पटैल, सुरेंद्र पटैल आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।