राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
गाडरवारा । कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल के नेतृत्व में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के नाम एसडीओपी रत्नेश मिश्रा को सौपकर
राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग की है । ज्ञापन में उल्लेख किया है कि भाजपा पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के लिये आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। यह अमर्यादित हैं और इसका काग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुये ऐसे भाजपा के जिम्मेदार नेताओं की घोर निंदा करते हैं
जिनके पिता राजीव गाँधी ने देश के लिए बलिदान दिया, जिनकी दादी इंदिरा गाँधी ने देश के लिए शहादत दी, देशभक्ति जिनकी रगो में रक्त बनकर बहती हैं। देश का ऐसा सपूत जो तोडने नही देश को जोडने की यात्रा करता हैं। ऐसे व्यक्तित्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना निंदनीय एवं आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता हैं। निवेदन हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यदि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य रहेगी। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन-प्रशासन की होगी । उक्त ज्ञापन ब्लाक कांगेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन, दिग्विजय सिंह पटैल, छोटे राजा कौरव द्वारा दिया गया । कांग्रेस नेता सतीश सैनी ने ज्ञापन का वाचन किया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक काबरा, बसंत डागा, सुरेंद्र पटेल मझले भैया ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल, रामगोपाल अग्रवाल, उमा गुप्ता, बसंत तपा, मुकेश गुप्ता, अजेंद्र राठौर, अवधेश रुसिया, युवा कांगेस नेता अभिषेक कौरव, जनपद सदस्य शुभम कौरव , नन्हे भैया बड़कुर, राजेंद्र राजोरिया, जगदीश ममार, अजय पाल ,राजपूत पवन शुक्ला, गोलू गुप्ता ,सूरज राय ,भुवन पटेल, राजू कौरव झाझनखेड़ा, सुखदेव शर्मा, रतनदीप जायसवाल, सुनील दुबे, रियाज मोहम्मद, छुट्टन कौरव, शरद साहू मुकेश सोनी, सुयश पटेल, संजय कौरव, महिला कांग्रेस कमेटी से श्रीमती संगीता जायसवाल, उमा बाई ठाकुर, एडवोकेट सत्यवती बाई, प्रीति मालवीय, सविता बाई सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।