गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-प्रीपरेटरी प्रशिक्षण का हुआ समापन
प्रीपरेटरी प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रीपरेटरी प्रशिक्षण का हुआ समापन
गाडरवारा। विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में चल रहे कक्षा तीसरी एवं चौथी के रिफ्रेशर प्रीपरेटरी प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्रभारी संजय शर्मा द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रशिक्षण के महत्व, विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उनके द्वारा कहा गया कि प्रशिक्षण की विषय वस्तु, आँकलन, ट्रैकर संधारण इत्यादि विद्यालय स्तर पर परिलक्षित हो इस प्रकार से कार्य किया जावे। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल एवं बीएसी अरुण दुबे द्वारा संचालित प्रशिक्षण में आवधिक आकलन, अधिगम सामग्री, टीएलएम की आवश्यकता एवं महत्व, निपुण लर्निंग आउटकम, वार्षिक शिक्षण ट्रैकर पर चर्चा की। विकासखंड के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के सहप्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा आगामी नवंबर माह में होने वाले एनएएस सर्वेक्षण के संबंध में लर्निंग आउटकम, स्वयं सिद्धि चैट बोर्ड के साप्ताहिक प्रश्न पत्रों पर चर्चा, तार्किक प्रश्नों, पैटर्न आधारित प्रश्न, ज्यामिति से संबंधित अवधारणा, सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से प्रश्नों का अभ्यास, विश्लेषण प्रपत्र, राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त साप्ताहिक कार्य योजना इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित डीआरजी रामदास श्रीवास, बालमुकुंद वर्मा, मन्नालाल पटले, जितेंद्र कौरव, ऋषभ डोंगरे,बालमुकुंद वर्मा, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत हिंदी, गणित, अंग्रेजी एवं पर्यावरण का प्रशिक्षण दिया गया।
WhatsApp Group
Join Now