गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News : सी एम राइज विद्यालय सांईखेडा के विद्यार्थियों को कराया गया औद्योगिक भ्रमण

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सी एम राइज विद्यालय सांईखेडा के विद्यार्थियों को कराया गया औद्योगिक भ्रमण
गाडरवारा। विगत दिवस शासकीय सी एम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साईंखेड़ा में सरकार की व्यावासायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ट्रेड – आई टी/आई टी ई एस के कक्षा 9 वी और 10 वी में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए प्राचार्य श्री चन्द्रकांत विश्वकर्मा जी के दिशा निर्देशन में पोस्ट आफिस साईंखेडा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया |
इस दौरान औद्योगिक भ्रमण के समय प्रयोग शाला शिक्षक भानु प्रताप राजपूत और व्यावसायिक प्रशिक्षक भानू कुमार खरे (ट्रेड – आईटी)उपस्थित रहे | इस अवसर पर पोस्ट मास्टर स्वप्निल राजकुमार और उनके सहयोगी साथी कर्मचारियों ने पोस्ट आफिस और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने पोस्ट ऑफिस से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियां भी छात्र छात्राओं को दी। इस अवसर पर भानु राजपूत ने बताया कि इस भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य छात्र छात्राओं को शेक्षणिक पढ़ाई के अलावा अन्य उपयोगी जानकारियों से रूबरू कराना है ।
WhatsApp Group
Join Now