गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-खंगार समाज सेवा समिति की बैठक संपन्न
महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती समारोह का आयोजन वैभवपूर्ण मनाया जाने पर विचार विमर्श हुआ

खंगार समाज सेवा समिति की बैठक संपन्न
गाडरवारा । विगत दिवस खंगार समाज सेवा समिति नरसिंहपुर की बैठक सिद्ध बाबा दरबार ग्राम गुर्जर झिरिया में रमेश खंगार चामचोन की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें 27 दिसंबर 2024 को महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती समारोह का आयोजन वैभवपूर्ण मनाया जाने पर विचार विमर्श हुआ साथ ही समाज में पारिवारिक संबंध विच्छेद को सामाजिक स्तर पर सामन्जस्य स्थापित हेतु प्रयास करने पर विचार किया गया । शादी विवाह मृत्यु उपरांत रसोई श्राद्ध आदि कार्यक्रमों को आर्थिक स्थिति अनुसार संकुचित करने तथा अनावश्यक व्ययों से बचने के सुझाव दिए तथा नशा मुक्ति शिक्षा सामाजिक संगठन में नवयुवकों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जावे आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से बलदेव प्रसाद खंगार जिला अध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति नरसिंहपुर माधवशरण घुरे जिला अध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति रायसेन सुखराम खंगार अर्जुन सिंह गोहिया शील कुमार श्यामलाल खंगार जगदीश खंगार जीवनलाल परमलाल पन्नालाल खंगार राकेश खंगार मनोज कुमार दिनेश कुमार खंगार गोविंद प्रसाद मनीष कुमार लखनलाल ( चीचली )मोहनलाल, ओंकार प्रसाद, हल्के प्रसाद, शंकरलाल जुगराज सिंह, मलखान सिंह मूलचंद, रानू तीरथ प्रसाद दीपूखंगार अर्जुन खंगार कमल खंगार आदि सामाजिक जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
WhatsApp Group
Join Now