गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-ग्राम पचामा में गुफा में विराजमान 108 देवी प्रतिमाओं के दर्शनार्थ देररात्री तक उमड रही भीड

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
ग्राम पचामा में गुफा में विराजमान 108 देवी प्रतिमाओं के दर्शनार्थ देररात्री तक उमड रही भीड
सालीचौका नरसिंहपुरः इन दिनों समीपवर्ती ग्राम पचामा में गुफा में स्थापित 108 देवी दरबार ,प्रतिमाएं जहाँ आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है वहीं क्षैत्र सहित जिले में चर्चा का केन्द्र बना हुआ।
यहां श्री राम जानकी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने दर्शानार्थियों के लिये हर छोटी बडी सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है देर रात्री तक दूर दूर से भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। गुफा व पंडाल में जगह जगह सीसीबी कैमरा लगाये गए हैं ग्राम में विभिन्न मार्गों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

हर घर में मेहमानों का आगमन
ग्राम पचामा सहित क्षैत्रीय ग्रामो में लगभग हर घर में प्रतिदिन महमानों रिस्तेदारों का देवी दर्शनों के लिए आगमन हो रहा है ।

यहां 108 देवी दरबार के आसपास विभिन्न दुकानों का मेला लगा है बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला फिसलन पट्टी आदि लगे हुये हैं। वहीं संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जा रहा हैं पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी तैनात है और पुलिस द्वारा शहर मे पेट्रोलिग की जा रही हैं।
WhatsApp Group
Join Now