Gadarwara News:भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
गाडरवारा। बीते शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में क्षेत्रीय स्कूलों मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय हे कि प्रतिवर्ष देश के 22 राज्यों के 400 जिलों और 11 भाषाओं में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है।सन 1994 से संचालित इस परीक्षा से करोड़ों विद्यार्थियों का जीवन प्रभावित हुआ हैं।इस परीक्षा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, अध्यात्म -विज्ञान एवं जीवन जीने की कला से छात्र छात्राओं को परिचित कराना है। गायत्री परिवार गाडरवारा द्वारा इस वर्ष आयोजित इस परीक्षा मे पी जी कालेज गाडरवारा सहित नवोदय विद्यालय बोहानी,शास मा शाला सांगई,बगदरा,शास उ मा शाला रायपुर, बसुरिया,बारहाबडा, खुर्सीपार, कठोतिया,सीरेगाॉव, सिंहपुर छोटा,मिढवानी के अलावा गाडरवारा नगर से सन साइन,सेंट मेरीज कान्वेंट, आदित्य पब्लिक,एन पी एस,क्राइस्ट चर्च,न्यु इरा,रेनवो,शुद्धानंद क्रेयान,लोकमत, कृष्णा कान्वेंट, शिवाजी स्कूल,टीवीएन, शिवा इंटरनेशनल , सत्यव्रत आदि 35 विद्यालयों के लगभग दो हजार विद्यार्थियों ने सहभागिता की । शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा परीक्षा आयोजन में मिले सहयोग पर परीक्षा संचालन समिति के सदस्य डॉ राजेन्द्र कुमार दुबे, विनोद श्रीवास्तव पूर्व ए ई डी ओ तथा सेवानिवृत्त व्याख्याता राजेश कुमार कौरव के अलावा गायत्री परिवार गाडरवारा के प्रमुख ट्रस्टी आर पी सिंह सहित समस्त गायत्री परिजनों द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया हे