गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-अभिभाषक हाँल में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

अभिभाषक हाँल में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
गाडरवारा । माननीय मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के मार्गदर्शन में दोपहर 02:00 बजे अभिभाषक संघ गाडरवारा के हॉल में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय व्यवहार न्यायाधीश गाडरवारा श्री सूरज सिंह राठौड, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश महोदय ने मध्यस्थता से संबंधित कार्य प्रणाली एवं उससे होने वाले लाभों से अवगत कराया। साथ ही उनसे मध्यस्थता की कार्यवाही में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया । उन्होने रेफरल जजेज की मध्यस्थता हेतु रेफर किए जाने वाले प्रकरणों की कार्यवाही तथा मध्यस्थता की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी । प्रशिक्षित मध्यस्थों ने मध्यस्थता कार्यवाही में आने वाली
समस्याओं एवं कार्य प्रणाली में सुधार किए जाने हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए । उक्त कार्यक्रम एवं बैठक में अभिभाषक संघ गाडरवारा के अध्यक्ष डॉ० दिनेश चंद्र बुधौलिया, गोपाल मेहरा उपाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता सह सचिव, राजेन्द्र सिंह (प्रशिक्षित मध्यस्थ), महेन्द्र कुमार त्रिपाठी (प्रशिक्षित मध्यस्थ), अहमद खां, रमाकांत पाराशर, संतोष विश्वकर्मा, राकेश कठर, श्री सुधीर सोनी, नरेन्द्र कुमार रघुवंशी, श्री टी0एस0 ठाकुर एवं अन्य देवगण उपस्थित रहें।
WhatsApp Group
Join Now