सालीचौका नरसिंहपुरः -विगत दिवस नरसिंहपुर में प्राथमिक शिक्षकों की विषय वार काउंसिल रखी गई जिसमें जिन अध्यापकों का नाम सूची में नहीं था लेकिन वरिष्ठता के आधार पर उन्हें शामिल किया गया उन अध्यापकों को काउंसलिंग में शामिल डीईओ द्वारा शामिल किया गया, लेकिन आज दिनांक तक ऐसे अध्यापकों के उच्च प्रभार के आदेश जारी नहीं हुए है तत्संबंध मे कार्यालय में जानकारी ली गई जे डी महोदय ने बताया ऐसे अध्यापकों के आदेश नहीं होंगे जिनको आफलाइन शामिल किया गया जिनका सूची में नाम शामिल हैं उन्हीं के आदेश होगे जल्द ही दूसरी सूची जारी होगी वहां बताया गया जिन शिक्षकों के नाम सूची में है ऐसे में अध्यापक परेशान है