एनटीपीसी गाडरवारा की सुरक्षा व्यवस्था को चॉक-चौबंध किये सीआईएसएफ के जवान

गाडरवारा । नरसिंहपुर जिले में स्थित एन0टी0पी0सी गाडरवारा जैसे महत्वपूर्ण संस्थान की सुरक्षा में तैनात सी आई.एस.एफ. द्वारा वर्तमान परिदृश्यिों को ध्यान में रखते हुये सुरक्षा को चॉक चौबंध करते हुये सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओ का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सभी अति-संवेदनशील स्थलों को सर्तक किया गया है एवं पिछले कुछ गेटों पर संयंत्र के अंदर आने वाले वाहनों, कर्मचारियों एवं लेबरो की सगनता से चेकिंग-फ्रिस्किंग की जा रही है एनटीपीसी प्रबंधन, सीआईएसएफ एवं लोकल पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा सुरक्षा संबंधी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार बैठको का आयोजन किया गया जिससे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके । उपरोक्त परिसर में प्रवेश हेतु नियंत्रण (एक्सेस कंट्रोल ) की व्यवस्था का आंकलन कर आवश्यकतानुसार उसे बढाने की कार्यवाही की गई है। सवेंदनशील एनटीपीसी संस्थान के आसपास संदिग्ध व्यक्यिों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिस दी जा रही है। साथ ही पुलिस एवं सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से एनटीपीसी संयंत्र के आसपास रात्रि भ्रमण को बढाया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ आदि की कार्यवाही जा रही है। आपातकालीन स्थिति में संयंत्र के अंदर कार्यरत् कर्मचारियों, ठेका श्रमिको की सुरक्षा हेतु लगातार मॉकड्रिल का आयोजन सीआईएसएफ द्वारा किया जा रहा है । एनटीपीसी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ द्वार मुस्तैदी बरती जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति होने पर आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुये संयंत्र की सुरक्षा किसी भी प्रकार प्रभावित ना हो उसकी तैयारी की गई है । सीआईएसएफ द्वारा संयंत्र की सुरक्षा को चॉक-चौबंध किया गया है ।