पटना

एमआईटी भूमि अधिग्रहण को लेकर विधायक ललन ने प्रस्ताव को निरस्त करने कि मांग रखी! छात्रों द्वारा मुख्य परिसर में कैंडल मार्च किया गया

एमआईटी भूमि अधिग्रहण को लेकर विधायक ललन ने प्रस्ताव को निरस्त करने कि मांग रखी! छात्रों द्वारा मुख्य परिसर में कैंडल मार्च किया गया

पटना; एमआईटी मुजफ्फरपुर कैंपस के भूमि अधिग्रहण को लेकर छात्रों द्वारा कैंडल मार्च व मौन विरोध प्रदर्शन एमआईटी मुजफ्फरपुर मुख्य परिसर में किया गया । यह मार्च छात्रों और शिक्षकों द्वारा एमआईटी कैंपस को खेल परिसर निर्माण से बचाने के लिए किया गया। मार्च में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।

वहीं एमआईटी के पूर्वती छात्र विधायक ललन कुमार ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान इसका विरोध करते हुए कैंपस के भूमी अधिग्रहण प्रस्ताव को निरस्त कि मांग कि और वरिष्ठ पूर्वती छात्र निदेशक शशि सिन्हा के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलकर सारी जानकारी साक्षा करते हुए उनसे इस प्रस्ताव को निरस्त करने कि मांग रखी। साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान संस्थान के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

 

एमआईटी के पूर्वती छात्र ईं आर के जायसवाल ने बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को तिरहुत प्रमंडलीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर में खेल अवर संरचना निमार्ण हेतु एमआईटी कैंपस के तेरह एकड़ भूमि चिन्हित कर स्टेडियम बनाने के लिए फैसला किया है। इसलिए हम सब ने इसका विरोध करने का फैसला लिया है और इसको कभी कामयाब नही होने देंगे। सरकार को कोई और रास्ता निकाला चाहिए क्योंकि खेल को हम वरीयता देते हैं लेकिन एमआईटी के भूमि को किसी भी किम्मत पर हमलोग अधिग्रहण नहीं होने देंगे। पहले ही इस कैंपस में काफी चीजों का अभाव है और भविष्य काफी विस्तार योजनाओं कि भी जरूरत है और भुमि का अभाव पहले से ही देखा जाता रहा है। वहीं एमआईटी कैंपस को आईआईटी में शामिल करने का पहले से ही मांग कि जा रही है जिससे वजह यहां और भी अधिक भूमि कि जरुरत होगी। उन्होंने बताया कि छात्र और शिक्षक इस विषय पर पूरी तरह से एकजुट हैं और कैंपस की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।

आईआईटी के प्रिंसिपल श्री एम के झा का कहना कि कैंपस में और किसी अन्य उद्देश्य के लिए जगह देना संभव नहीं है। पहले ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) और पुलिस लाइन को कैंपस से कुछ जगह दी जा चुकी है। वर्तमान में, संस्थान के पास किसी भी तरह की अतिरिक्त जगह नहीं है और भविष्य में हमें खुद अपने विस्तार के लिए और जगह की आवश्यकता होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!