धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी चालू रहा: अभय वानगायत्री ने की भूख हड़ताल आज वरिष्ठ पत्रकार मंजीत छाबड़ा रहेंगे
धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी चालू रहा: अभय वानगायत्री ने की भूख हड़ताल आज वरिष्ठ पत्रकार मंजीत छाबड़ा रहेंगे
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर: चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार समाज का आइना होता है जो असामाजिक तत्वों, समाजविरोधी ताकतों, शासन प्रशासन की विफलताओं को उजागर करते हैं, ।
आज के समय में फील्ड पर काम करने वाले पत्रकारों को लगातार धमकियां मिल रही है!उनके साथ मारपीट की घटनाएं आम हो गई लेकिन माफिया की जगह पत्रकारों पर ही कई बार केस दर्ज कर दिया जाता है! इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज नरसिंहपुर नगर में पत्रकारों ने धरना प्रारंभ किया जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मिलित हुए नरसिंहपुर नगर के चंद्र पत्रकारों को छोड़कर अधिकतर पत्रकारों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ उनके साथ
बहुत बड़ी संख्या मैं सामाजिक कार्यकर्ता भी धरने में अपना समर्थन देने, साथ में फुटपाथी दुकानदारों ने भी, अपना समर्थन
दिया युवक कांग्रेस के रोहित पटेल और उनके साथियो ने और आम आदमी पार्टी के पंडित नरेश भार्गव और उनके साथियो ने
धरने को समर्थन दिया आकर
फील्ड पर काम करने वाले सुरक्षा की आवश्यकता है! इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए प्रोडक्शन एक्ट बनना चाहिए जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन चालू रहेगा! आज नरसिंहपुर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, और गोटेगांव के अनेक वरिष्ठ पत्रकार धरने को समर्थन देने आये जिले में ग्रामीण हो या शहरी फील्ड पर काम करने वाले सभी पत्रकार इस धरने में सम्मिलित हो रहे है और अनेक सामाजिक संगठन, और राजनीतिक दलों के नेताओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है!