डायमंड लीग फाइनल में अविनाश नौवें स्थान पर रहे:स्टीपलचेज 3000 मीटर रेस में 8:17.09 सेकेंड का समय लिया; आज नीरज एक्शन में
डायमंड लीग 2024 के स्टीपलचेज 3000 मीटर फाइनल में अविनाश साबले नौवें स्थान पर रहे। शनिवार को ब्रुसेल्स के किंग बौडॉइन स्टेडियम में उन्होंने रेस पूरा करने के लिए 8:17.09 सेकेंड का समय लिया। केन्या के अमोस सेरेम ने मोरक्को के पेरिस ओलिंपिक चैंपियन सौफियान एल बक्काली को हराकर डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने 8:06.90 सेकेंड का समय लिया। जबकि मोरक्को के सौफियान एल बक्काली 8:08:60 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अविनाश की शुरुआत अच्छी नहीं रही
स्टीपलचेज के इस फाइनल में 10 रेसर ने क्वालीफाई किया था। रेस की शुरुआत से ही अविनाश 10 रेसर में सबसे पीछे थे। उन्होंने बीच में लीड लेने की कोशिश की लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अविनाश ने अपनी रेस नौवें स्थान पर समाप्त की। वहीं केन्या के अमोस ने दौड़ के अंतिम 400 मीटर में अपनी बढ़त बनाए रखी और एल बक्काली को पीछे छोड़ दिया। ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमीन तीसरे स्थान पर
फाइनल में पहले स्थान पर केन्या के अमोस सेरेम, दूसरे स्थान पर मोरक्को के सौफियान एल बक्काली और तीसरे स्थान पर रहकर ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमीन झिनाउई ने 8:09.68 सेकंड का समय लिया। हाल ही में हुए पेरिस ओलिंपिक 2024 में, साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज फ़ाइनल में 8:14.18 के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे। शनिवार को उनका 30वां जन्मदिन था। आज नीरज चोपड़ा फाइनल में भाग लेंगे
अविनाश साबले के इवेंट के बाद डायमंड लीग के जेवलिन इवेंट में भारत को नीरज चोपड़ा से उम्मीद है। उनका मुकाबला आज रात 11 बजकर 52 मिनट से शुरू होगा। नीरज ने हाल ही में पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता था। उनके राइवल पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम भी इस मुकाबले में नहीं होंगे। हालांकि, नीरज को एडंरसन पीटर्स से चुनौती मिलेगी। पीटर्स ने कई बार 90 मीटर के ऊपर जेवलिन थ्रो किया है। जबकि नीरज चोपड़ा अपने करियर में अब तक 90 मीटर का मार्क नहीं छू पाए हैं। कहां देख सकते है नीरज चोपड़ा का फाइनल
डायमंड लीग 2024 का फाइनल ब्रुसेल्स में खेला जा रहा है। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18-3 और स्पोर्ट्स18-1 टीवी चैनलों पर किया जाएगा। वहीं जियो सिनेमा ऐप पर भी इसे देख सकते हैं।