छोटे भाई ने अपनी शादी में नहीं बुलाया, फिर भी आशीर्वाद देने पहुंचा बड़ा भाई; रुला देगा ये VIDEO
Brother's Emotional Video: छोटे भाई को बड़े भाई से नाराजगी थी. इसलिए उसने अपनी शादी में नहीं बुलाया. लेकिन इसके बाद भी आशीर्वाद देने के लिए जब बड़ा भाई समारोह में पहुंचा, तो युवक अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया और गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Brother’s Emotional Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स भावुक हो गए हैं. इसमें दिखाया गया है कि एक युवक की शादी है, पर उसने नाराजगी में अपने बड़े भाई को न्योता नहीं भेजा. लेकिन इसके बावजूद उसका बड़ा भाई उसे आशीर्वाद देने के लिए वहां आता है. यह देखकर युवक अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाता और बड़े भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ता है.
यह वीडियो वाकई में भावनाओं से भरा हुआ है, जिसने सोशल मीडिया की जनता के दिलों को छू लिया है. भाइयों के बीच इस तरह की बॉन्डिंग अक्सर हमारे समाज में देखने को मिलती है, जहां आपस में भले ही मतभेद हों पर जब भावनाओं की बात आती है, तो रिश्ते को संवार देती है.
छोटे भाई की नाराजगी के बावजूद बड़े भाई का उसकी शादी में आकर उसे आशीर्वाद देना और भावुक होकर गले लगना दिखाता है कि सच्चे रिश्ते किसी भी नाराजगी या मतभेद से ऊपर होते हैं. यही वजह है कि 40 सेकंड की ये क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई, क्योंकि लोग ऐसे पलों से जुड़ाव महसूस करते हैं. ये स्क्रिप्टेड भी हो सकता है, लेकिन वीडियो यह भी दिखाता है कि परिवार और रिश्ते कितने महत्वपूर्ण होते हैं.
यहां देखें वीडियो, जब दो भाइयों के प्यार ने लोगों को रुला दिया
छोटे भाई को बड़े भाई से नाराज़गी थी, जिसकी वजह से वो अपने बड़े भाई को अपनी शादी मे नहीं बुलाया,, लेकिन बड़ा भाई बिन बुलाये छोटे भाई की शादी मे चला आया, दोनों एक दूसरे से गले लगकर खूब रोये, और वहाँ सभी मौज़ूद लोगो के आँखे भी नम हो गई,, ttp://pic.twitter.com/2xeqAloHNN
इस वीडियो को एक्स हैंडल @shyamyadav2408 से श्याम यादव नाम के यूजर से शेयर किया है, जिस पर 11 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वहीं, ढेरों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, यह एक भावुक और दिल छू लेने वाली कहानी है. दूसरे यूजर का कहना है, ये बड़े भाई का बड़प्पन है जो बिना बुलाए भी पहुंच गया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बहुत दिनों बाद इंटरनेट पर कुछ अच्छा देखने को मिला है. एक और यूजर ने लिखा, कभी भी अपने ईगो को परिवार पर हावी नहीं होने देना.