गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

बाल रंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरे रंग

बाल रंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरे रंग

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका

बाल रंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरे रंग

सालीचौका नरसिंहपुरः विगत दिवस विकासखंड चीचली के ऑडिटोरियम में विकासखंड स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी द्वारा सरस्वती पूजन अर्चन के बाद शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सहशैक्षिक गतिविधियों के महत्व, शारीरिक क्षमता वर्धन एवं नेतृत्व भावना के विकास से संबंधित बात कही। उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार एवं कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य शायरा अली द्वारा सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के सफल होने के लिए शुभकामनाएं एवं भविष्य में किसी भी स्तर पर होने वाली समस्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों की शिक्षिका नेहा नेमा को आयोजन प्रभारी एवं विनीत नामदेव को सह प्रभारी के द्वारा दायित्व निर्वहन किया गया। चार सदस्यीय निर्णायक मंडल में जगदीश नेमा, अमित वेलबंशी, शिरीष पाटकर एवं सरिता पटेल ने विभिन्न आयामो के अंतर्गत अलग-अलग प्रतियोगितायों में अपना अभिमत दिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निबंध, स्वरचित काव्य पाठ, बाल विवाद, प्रश्न मंच, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, नाटिका, वेदपाठ, कव्वाली, लोकगीत, भाषण, गजल, नज्म, एकल अभिनय, सामूहिक अभिनय, चित्रकला, केलीग्राफी, सुलेख इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का सफल मंच संचालन नेहा नेमा एवं विनीत नामदेव द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता के संचालन में सुलेखा शर्मा, रजनी सराठे, सत्यम ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, काशीराम रजक, जगदीश मेहरा, सौरभ साहू, हेमंत पटैल इत्यादि शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!