खेलमध्य प्रदेशराज्यसोहागपुर
अंडर “14” मैं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता मै सेलेक्ट हो कर आराध्या सरोज ने सोहागपुर का नाम रोशन किया
अंडर "14" मैं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता मै सेलेक्ट हो कर आराध्या सरोज ने सोहागपुर का नाम रोशन किया

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
अंडर “14” मैं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता मै सेलेक्ट हो कर आराध्या सरोज ने सोहागपुर का नाम रोशन किया
सोहागपुर। सेंट पैट्रिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र आराध्य सरोज का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है आराध्य 11 नवंबर से 14 नवंबर तक भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेगे ।
आराध्य की इस उपलब्धि पर शाला प्राचार्य फादर दिलीप मिंज ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी हेमराज सिंह नागा खेल प्रशिक्षक अश्वनी सरोज आशु राय इमरान हुसैन जयंत रघुवंशी सहित स्टाफ ने बधाई दी। सोहागपुर में भी कई वर्षों से हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होता है जिसमें सभी स्टेट की टिम में शिरकत करती हैं ।
WhatsApp Group
Join Now