मंडीदीपमध्य प्रदेशराज्य
श्री राम बारात गणेश चौक युवा उत्सव समिति मंडीदीप के तत्वाधान में विशाल भव्य चल समारोह निकाला विधायक सुरेंद्र पटवा हुआ सम्मिलित

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा रायसेन
श्री राम बारात गणेश चौक युवा उत्सव समिति मंडीदीप के तत्वाधान में विशाल भव्य चल समारोह निकाला विधायक सुरेंद्र पटवा हुआ सम्मिलित
मंडीदीप:- औद्योगिक शहर मंडीदीप मे विगत 61 वर्षों से परंपरागत बाबा रामदेव मंदिर समिति के द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जाता है इस आयोजन में युवाओं के द्वारा भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन किया जाता है भगवान श्री राम के चरित्र को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कथा का वर्णन करते हुए रामलीला के माध्यम से युवा पीढ़ी को श्री राम के चरित्र के बारे में व्याख्यान किया जाता है नवरात्रि के शुभ अवसर पर 9 दिनों तक भगवान श्री राम की अनेक लीलाओं का बखान किया जाता है भगवान श्री राम माता सीता से जब विवाह करने के लिए जाते हैं तो भगवान श्री राम की सेना धनुष तोड़ने के लिए जब जाते हैं
तव नगर मंडीदीप सकल हिंदू समाज एवं श्री राम बारात का भव्य चल समारोह भगवान श्री राम जानकी मंदिर गणेश चौक से यात्रा का शुभारंभ किया जाता है जिसमें डीजे ढोल बैंड बाजे रथ बगिया पर भगवान श्री राम एवं लंका पति रावण सेना सजे हुए रथ पर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए चल समारोह निकाला जाता है नगर के भक्तों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाता हैं श्री राम बारात का भव्य स्वागत नगर मंडीदीप श्री हनुमान मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति एवं सरिता हार्डवेयर के संचालक एवं समिति के मुख्य यजमान रोहित नागर के द्वारा स्टेशन रोड पर मंच सजाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे नगर मंडीदीप चल समारोह का भव्य कार्यक्रम में नगर मंडीदीप के शकल हिंदू समाज धार्मिक राजनीतिक सामाजिक वरिष्ठ समाजसेवी एवं धार्मिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं इस विशाल और भव्य कार्यक्रम का श्री राम बारात गणेश चौक युवा उत्सव समिति के पदाधिकारी ने नगर के सभी समाज बंधुओ का आभार धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही सफल कार्यक्रम को लेकर सभी को शुभकामनाएं और नवरात्रि की बधाई प्रेषित की
WhatsApp Group
Join Now