गाडरवारा। विगत दिवस चीचली की शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला में नगर परिषद चीचली स्वच्छता नोडल अधिकारी सुनील मांझी एवं आशीष भाई के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के नवमे दिन स्वच्छता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अलावा अनुपयोगी वस्तुओं को रीसाइक्लिंग करके उपयोगी वस्तुएं बनाई गई। कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक रामकुमार कौरव के द्वारा स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बनाई गई वस्तुओं का उपयोग कैसे किया जाता है एवं अपने घर में उपलब्ध इस प्रकार की अनुपयोगी वस्तुओं का रीसाइक्लिंग करके मकान को सजा सकते हैं । इस प्रकार अपने आस पास के परिवेश वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में लेखराम गौतम माध्यमिक शिक्षक, राधा रमन राय , अनीता पाठक , ममता सोनी , रूपाली कुरडे,हेमंत कुमार पटेल ,चतुर्भुज मालवीय एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।