गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara-उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा अनेक केंद्रों पर आयोजित

उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा अनेक केंद्रों पर आयोजित

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका

उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा अनेक केंद्रों पर आयोजित

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार गत दिवस क्षेत्रीय शासकीय स्कूलो में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा में साईंखेड़ा ब्लॉक के 127 केंद्रों पर 6000 एवं चीचली ब्लॉक के 184 केंद्रों पर 5754 असाक्षरों ने परीक्षा दी । विदित हो कि उक्त परीक्षा में असाक्षरों ने 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य किसी भी समय केंद्र पर आकर परीक्षा दी। परीक्षा वाले दिन बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक ने आमगांव छोटा के परीक्षा केंद्र का केंद्र का निरीक्षण किया एवं असाक्षरों की उपस्थिति से जुड़ी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि दोनों ब्लॉक में असाक्षरों का सर्व कर उनकी जानकारी पोर्टल पर शिक्षको द्वारा दर्ज की गई थी एवं सामाजिक चेतना केंद्रों पर अक्षर साथियों एवं गृह आधारित शिक्षण अध्ययन केंद्रों के तहत घर के पढ़े लिखे व्यक्तियों को अक्षर साथी बनाकर असाक्षरों की पढ़ाई के निर्देश दिये गए थे। परीक्षा के सफल आयोजन में दोनों ब्लॉक के बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों, साक्षरता समन्वयकों, नोडल अधिकारियों , शिक्षको एवं अक्षर साथियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!