भोपाल के शैक्षिक संस्थानों में चयन पर गांव में हर्ष का माहौल
रागनी कुमरे, निर्मिला ठाकुर, और जानकी ठाकुर का चयन
भोपाल के शैक्षिक संस्थानों में चयन पर गांव में हर्ष का माहौल
दूरस्थ आदिवासी वनांचल के मालहनवाड़ा हाई स्कूल की तीन छात्राओं, रागनी कुमरे, निर्मिला ठाकुर, और जानकी ठाकुर ने आकांक्षा जनजाति योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब भोपाल में शैक्षिक संस्थानों में अपनी शिक्षा जारी रखेंगी। छात्राएं 11वीं कक्षा में JEE और NEET प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी। यह सफलता इन छात्राओं के समुदाय के लिए भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगी। प्राचार्य श्री चंदन कुमार शर्मा और अन्य शिक्षकों ने इनको शुभकामनाएं दी ।
रागनी कुमरे, निर्मिला ठाकुर, और जानकी ठाकुर का चयन
दूरस्थ आदिवासी वनांचल के अंतिम छोर में स्थित शासकीय हाई स्कूल मालहनवाड़ा इक्लोनी की तीन छात्राओं ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रागनी कुमरे, निर्मिला ठाकुर, और जानकी ठाकुर का चयन आकांक्षा जनजाति योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भोपाल के शैक्षिक संस्थानों में हुआ है।
उत्तम अकादमिक अवसर
इस चयन के बाद, यह छात्राएं 11वीं कक्षा में JEE और NEET प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी। यह मौका न केवल इनके आने वाले भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह इनके समुदाय के लिए भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगा। ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल छा गया है और सभी को इनकी सफलता पर गर्व है।
उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
संस्था के प्राचार्य श्री चंदन कुमार शर्मा, श्री राकेश कुमार शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद साहू, सुदामा प्रसाद वर्मा, पवन कुमार स्थापक, प्रमोद राय, शैलेंद्र कचेरा, श्रीमती रेखा कौरव, कुमारी माया कौरव और पी. एन. साहू ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं और समर्थन व्यक्त किया है।