गाडरवारा एस डी एम को शराब दुकान हटाने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही नहीं होने पर 13 अप्रैल से दिया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना

गाडरवारा । चीचली नगरपरिषद की सीमा में नया बाजार खिरका मोहल्ला में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर चीचली के स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन सौपा । एस डी एम कार्यालय पहुंचकर बाबा नौशाद अली , रवि मेहरा, अमित चौरसिया, चंद्रभान खेमरे आदि के साथ भाजपा और कांग्रेस नेताओं समेत नगर परिषद चीचली अध्यक्ष शेख मंजूर(बबलू सिंघानिया), उपाध्यक्ष सुधांशु ठाकुर, भाजपा नेता ट्विंकल ताम्रकार, वहीं पार्षदों में श्रीमती राधा बाई, संजय अहिरवार, चंद्रभान राजगोंड, संजू विश्वकर्मा, मनोज शर्मा आदि पार्षदों ने गाडरवारा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती व्यारे को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जो शराब दुकान नया बाजार खिरका मोहल्ला में संचालित है उसके नजदीक दो मंदिर बने हुए हैं। वहीं पास ही में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है शराब दुकान के संचालन के कारण आए दिन वहां आपराधिक तत्व शराब पीते हैं और आपराधिक घटनाओं अंजाम देते हैं। वहां से पढ़ने जाने वाले स्कूली छात्रों को शराब दुकान पर हुड़दंगियों के कारण रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने गाडरवारा एसडीएम के साथ चीचली थाने में भी इस मामले में जल्द कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया है। वहीं ज्ञापन में प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 13 अप्रैल के पहले यदि दुकान को उस जगह से खाली नहीं कराया जाता तो स्थानीय लोग 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे । इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर परिषद चीचली के अध्यक्ष शेख मंजूर (बबलू सिंघानिया) ने बताया है कि शराब दुकान संचालक ने दुकान के संचालन से संबंधित किसी भी प्रकार की एनओसी नगरपरिषद से नहीं ली है बिना अनुमति के शहरी क्षेत्र में नियमविरुद्ध दुकान का संचालन किया जा रहा है। इस ज्ञापन के पूर्व भी नरसिंहपुर कलेक्टर और आबकारी अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके इस मामले में अधिकारियों ने अबतक कोई कार्यवाही नहीं की है। हाल ही में सौंपे ज्ञापन में प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुकान को रहवासी इलाके से अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित कराया जाए जिससे कि वहां महिलाओं को स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।