गुरुग्राम के श्री मरुतेश्वर राम मंदिर पर श्रद्धालुओं का लगा ताँता

गुरुग्राम; शहर के मारूतीकुंज में श्री मरुतेश्वर राम निर्माणाधीन मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। मंदिर कमिटी सदस्य व सेवादार सत्यवान बेनीवाल ने बताया की मैं सुबह से मंदिर परिसर में सपरिवार दर्शन के पश्चात सेवा भाव के साथ लगा हुआ हूँ और श्रद्धालुओं का भारी भीड़ सुबह से ही लगी हुई है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष शमशेर सिंह ने हमारे सहयोगी अभियंता आर के जायसवाल से बातचीत में बताया की यह मंदिर निर्माण के लिए बिस लोगों की कमिटी बनाई गयी है, हमारे कमिटी के कुशल वास्तुकार के द्वारा डिज़ाइन तैया करा कर मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और इसे आपसी सहयोग से बचा हुआ कार्य पूरा कर लिया जायेगा। निर्माण कार्य की लगत लगभग पचास से साठ लाख रुपये आने की उम्मीद है। वही उन्होंने बताया की क्षेत्री दान कर्ताओ व श्रद्धालुओं से सहयोग की अनुरोघ किया जा रहा है ताकि मंदिर का कार्य जल्द पूरा हो। वहीं मंदिर परिसर में आये श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य देख कर क्षेत्रीय सबसे सुन्दर मंदिर व परिसर बनने की आसा जताई जा रही हैं और आनेवाले दिनों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है।