जेपी नड्डा की अहम बैठक आज, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के भाजपा अध्यक्षों पर होगा फैसला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शाम 07 बजे अपने आवास पर पार्टी के सभी महासचिवों और संगठन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश सहित आधा दर्जन राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, किरण रिजिजु, मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और ओम पाठक शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम पर फैसला संभव
मध्यप्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा लंबे समय से टलती आ रही है। पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव और फिर भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण यह निर्णय लंबित रहा। अब, इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
बैठक में भाजपा के संगठनात्मक मुद्दों और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।