टॉप न्यूज़देश

ऑर्केस्ट्रा देख दूल्हा भूला दुल्हन, स्टेज पर जमकर लगाए ठुमके – शादी में मच गया बवाल, वीडियो वायरल

शादी में शर्म भूल नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन रह गई मंडप में अकेली

Trending Video: शादी ब्याह में दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है, लेकिन अगर दूल्हा अपनी ही शादी में दुल्हन को भूल जाए और ठुमके लगाने में मस्त हो जाए, तो मामला वायरल होने लायक ही है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जबरदस्त सुर्खियों में है, जिसमें दूल्हे राजा को जैसे ही ऑर्केस्ट्रा डांस परफॉर्मेंस दिखी, वे अपनी नई नवेली दुल्हन को भूलकर स्टेज पर कूद पड़े और बेशर्मी की हदें पार करते हुए ठुमके लगाने लगे

दूल्हे ने खोया कंट्रोल, बारातियों के उड़े होश

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में डांस और म्यूजिक का जबरदस्त माहौल बना हुआ था। स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा ग्रुप परफॉर्म कर रहा था, और जैसे ही काली साड़ी पहने एक डांसर स्टेज पर आई, दूल्हे की दुनिया ही बदल गई। वह दुल्हन को मंडप में छोड़कर खुद स्टेज पर कूद गया और ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ नाचने लगा

दूल्हे की इस हरकत को देखकर बाराती और घराती दोनों हैरान रह गए। शादी में आए लोग यह सोच ही रहे थे कि दूल्हा आखिर ये क्या कर रहा है, तभी दूल्हे के जोश को देखकर ऑर्केस्ट्रा डांसर भी ताव में आ गई और दोनों ने मिलकर ऐसे ठुमके लगाए कि जैसे शादी नहीं, बल्कि कोई डांस शो हो रहा हो।

Video देखने के लिए इसी लाईन पर क्लिक करे

‘कमर में लगा इंजन’, यूजर्स ने लिए मजे

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे

  • एक यूजर ने कमेंट किया, “भाई, फिर शादी हुई या टूट गई?”
  • दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “शादी तो होती रहेगी, ठरकीपना नहीं रुकना चाहिए!”
  • एक और यूजर ने कहा, “शादी हो रही है या मुजरा? भाई, मजा आ गया!”
  • किसी ने लिखा, “दुल्हन के चेहरे की निराशा को कोई महसूस कर सकता है!”

दुल्हन रह गई अकेली, गुस्से में दिखी ससुरालवाले

दूल्हे की इस हरकत से सबसे ज्यादा दुल्हन परेशान नजर आई। वह एक तरफ बैठी देख रही थी कि जिस शख्स से उसने अभी-अभी शादी की, वह किसी और के साथ डांस में बिजी है। शादी में आए रिश्तेदार और परिवार के लोग भी इस हरकत से नाराज नजर आए, लेकिन दूल्हे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह ठुमके लगाता रहा।

शादी में मचा बवाल, परिवार ने किया हस्तक्षेप

सूत्रों के मुताबिक, दूल्हे के इस डांस के बाद उसके घरवालों ने उसे स्टेज से खींचकर नीचे उतारा और उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन दूल्हे के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखा, बल्कि वह अब भी डांस का ही मूड बनाए बैठा था। कुछ लोगों का कहना है कि शादी में दोस्तों ने उसे ज्यादा मस्ती करवा दी थी, इसलिए वह खुद पर काबू नहीं रख पाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर समेत कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक और शेयर किया है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!