एमपी के 7,900 छात्रों को मिली मुफ्त स्कूटी: सीएम मोहन यादव ने सौंपी चाबियां, नैतिकता को बताया सफलता का मूलमंत्र
एमपी के 7,900 छात्रों को मिली मुफ्त स्कूटी: सीएम मोहन यादव ने सौंपी चाबियां, नैतिकता को बताया सफलता का मूलमंत्र

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 7,900 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी प्रदान की है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में छात्रों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबियां सौंपी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रतिभाशाली बच्चे जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन केवल शिक्षा ही काफी नहीं है। संस्कार भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमारे बच्चों को नैतिकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”
शैक्षिक जीवन को मिलेगी गति
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूटी मिलने से छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में सहूलियत होगी। यह उनके शैक्षिक जीवन को बेहतर बनाएगी और संसाधनों की कमी से होने वाली परेशानियों को दूर करेगी।
बच्चों के लिए सुविधाएं
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि अमीर परिवारों के बच्चों के पास वाहन होते हैं, लेकिन गरीब छात्रों के लिए इस तरह की सुविधाएं देना सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने छात्रों से अपने माता-पिता की खुशी व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजने की अपील की।
पिछले साल का रिकॉर्ड
सत्र 2022-23 में 7,778 छात्रों को स्कूटी दी गई थी, जिसमें 2,760 ई-स्कूटी और 5,018 पेट्रोल स्कूटी शामिल थीं। इस योजना पर 40.40 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
लैपटॉप योजना भी जारी
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत इस साल 90,000 से अधिक छात्रों को 25,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। सरकार ने इस योजना पर 225 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का प्रावधान किया है।
मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ उनके शैक्षिक जीवन को नई दिशा देने की महत्वपूर्ण पहल है।