शाहपुर में मकर संक्रांति पर प्रशासन सख्त, चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई
शाहपुर में मकर संक्रांति पर प्रशासन सख्त, चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई
रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर : शाहपुर में मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन और पुलिस चाइनीज मांझे को लेकर एक्शन में है। पुलिस टीम ने मंगलवार को नगर के बाजार में पतंग की दुकान पर पहुंचकर जांच की। टीम को चायनीज मांझा नहीं मिला । थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने कहा कि नगर की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदार की जांच की गई। दुकानदारों को चायनीज मांझा नहीं बेचने की समझाइश भी दी है।
थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि चाइनीज मांझा से हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इस पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बाजार में अलग-अलग पतंग दुकानों की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि दुकानदारों को स्पष्ट रूप से यह समझा दिया गया है कि वह चीनी और प्रतिबंधित धागा पतंग उड़ाने के लिए नहीं बेचे। प्रतिबंधित धागा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।