5 जनवरी को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी करेंगे गो ध्वज की स्थापना
5 जनवरी को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी करेंगे गो ध्वज की स्थापना
गाडरवारा । गौमाता की दुर्गति को सद्गति में परिवर्तित करने के लिए और उसकी प्रतिष्ठा को पुनः संपूर्ण भारत के जनमानस के हृदय में स्थापित करने के लिए चारों पीठों के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री के द्वारा, संपूर्ण भारत में गौ हत्या को बंद कराकर गौमाता को संवैधानिक राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने हेतु चलायें जा रहें, गो प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत इसके प्रथम चरण में
संपूर्ण भारत की 36 राज्यों की राजधानी में पूज्य उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के नेतृत्व,निर्देशन और पूज्य गौ गंगा कृपाकांक्षी गुरुदेव श्री गोपालमणि महाराज जी के सानिध्य में संपूर्ण भारत में राज्यों की राजधानी स्त्री पर गो प्रतिष्ठा के प्रतीक गो ध्वज की स्थापना विगत वर्ष 2024 के सितंबर-अक्टूबर माह में की गई।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री के निर्देशन में चल रहें इस गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के द्वितीय चरण में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों के जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक गो ध्वज स्थापना का कार्यक्रम पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री और उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के द्वारा गो ध्वज स्थापना का क्रम संपूर्ण भारत में निरंतर जारी है।
इस गो ध्वज स्थापना की कड़ी के अंतर्गत पूज्य पाद पश्चिमाम्नाय द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज जी के कर कमलों द्वारा डमरू घाटी गाडरवारा स्थित, दयोदय अमृत गौधाम में गो ध्वज स्थापना की जायेगी।
यह कार्यक्रम दिनांक 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 3 बजे रखा गया है । इस पावन पुनीत गो ध्वज स्थापना कार्यक्रम में सभी समस्त गौभक्त गाडरवारा ने
उपस्थिति की अपील की है ।