गाडरवारा विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, बायपास सहित, करोडों के विकास कार्य स्वीकृत
गाडरवारा विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, बायपास सहित, करोडों के विकास कार्य स्वीकृत
गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र को अनुपूरक बजट में कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। इन योजनाओं से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने के साथ-साथ लोगों की वर्षों पुरानी मांगें भी पूरी होंगी।
सीतारेवा नदी पर बनेगा पुल
इमलिया से घूरपुर मार्ग पर स्थित सीतारेवा नदी पर पुल निर्माण के लिए 7.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह पुल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी।
इसे भी पढ़े-Gadarwara News- 10 साल से अधूरी सड़क: बारछी से पलेरा तक 2 किलोमीटर का निर्माण कब होगा पूरा?
सड़क निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी
- नांदनेर से खुरसीपार मार्ग (5.90 किमी): 5.21 करोड़ रुपए।
- पनागर से डुगरिया मार्ग (3.60 किमी): 3.72 करोड़ रुपए।
- बम्होरी कला से सुपारी गांव मार्ग (4.30 किमी): 5.99 करोड़ रुपए।
- टेकापार-धौखेड़ा मार्ग (3.50 किमी): 4.72 करोड़ रुपए।
कुल राशि
इन सभी योजनाओं के तहत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 27.14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
बायपास निर्माण का प्रस्ताव
सीआरआईएफ योजना के तहत कौड़िया-गाडरवारा-कामती बायपास के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इस बायपास के लिए 95 करोड़ रुपए की योजना प्रस्तावित है, जो क्षेत्र में ट्रैफिक को सुगम बनाएगी।
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “यह विकास कार्य गाडरवारा की तरक्की में मील का पत्थर साबित होंगे। क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
इसे भी पढ़े-बस इसका एक टुकड़ा चबा कर खा लो, ना हार्टअटैक आयेगा ना साँस फूलेगी
इन योजनाओं से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और स्थानीय निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।