भोपालमध्य प्रदेशराज्य

मप्र के 16 जिलों में 8 से 10 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

सीएम डॉ मोहन यादव बोले- बच्चों को अवश्य पिलाएं “दो बूंद जिन्दगी की नरसिंहपुर में भी चलेगा अभियान

भोपालः सीएम डॉ मोहन यादव ने अपील करते हुए कहा, नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की “दो बूंद जिन्दगी की” जरूर पिलाएं, जिससे भविष्य में पोलियों से पूर्ण मुक्ति मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोलियो को जड़ से ख़त्म करने के लिए भारत सरकार के प्रयास रंग लाये है और करीब एक दशक से देश पोलियो मुक्त है लेकिन इसकी निरंतरता बनी रहे इसलिए सतर्क बने रहना भी जरूरी है, यही वजह है कि अलग अलग राज्य सरकारें समय समय पर पल्स पोलियो अभियान चलाती रहती हैं।
मध्य प्रदेश में 8 से 10 दिसंबर तक तीन दिन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता पैदा करता है, यह बहुत कष्टप्रद बीमारी रही है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। वैक्सीन से ही बच्चे और भावी पीढ़ियां सुरक्षित रहती हैं
इन 16 जिलों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के 16 जिलों भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा।

प्रदेश के सभी जनजातीय विकासखंडों में खोले जाएंगे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
मुख्यमंत्री की अपील, बच्चों को पल्स पोलियों की “दो बूंद जिन्दगी की” जरूर पिलाएं
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नागरिकों से आहवान किया कि सब मिलकर परिवारों को प्रोत्साहित करें और नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की “दो बूंद जिन्दगी की” जरूर पिलाएं, जिससे भविष्य में पोलियों से पूर्ण मुक्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!