नेताओं के ज़रिए नहीं मिलेंगे पद, भाजपा सख़्त! आर्थिक शुचिता और पार्टी के प्रति निष्ठा होगी आधार
नेताओं के ज़रिए नहीं मिलेंगे पद, भाजपा सख़्त! आर्थिक शुचिता और पार्टी के प्रति निष्ठा होगी आधार
अंबुज माहेश्वरी
भोपाल: भाजपा का संगठन पर्व यानी मण्डल, ज़िले से लेकर प्रदेश तक विभिन्न दायित्वों पर कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
इस बीच पार्टी ने कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को दायित्वों चाहने वालों को संगठन की गाइड लाइन स्पष्ट शब्दों में बता दी है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को भोपाल में प्रदेश बीजेपी ऑफिस में हुई। इसमें संगठन के शीर्ष नेताओं ने साफ़ हिदायत देते हुए बता दिया कि मंडल से लेकर जिला अध्यक्ष और अन्य पदों की दावेदारी के लिए भोपाल किसी नेता के यहाँ जाने की आवश्यकता नहीं है। इन दायित्वों पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी के परामर्श से ही चयन होगा। इसमें कार्यकर्ता की आर्थिक शुचिता और पार्टी के प्रति निष्ठा को सबसे महत्वपूर्ण आधार माना जाएगा। ग़ौरतलब है कि भाजपा अनुशासन की अपनी कोर वैल्यू को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इससे किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करने को लेकर दृढ़ है। इसीलिए नेताओं के दरवाज़े से पार्टी में पद चाहने वालों की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है ताकि सही और पार्टी लाइन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौक़ा दिया जा सके।