टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, अन्ना फाइटर्स शाहपुर बना चैंपियन
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, अन्ना फाइटर्स शाहपुर बना चैंपियन
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। महात्मा गांधी मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुई। अन्ना फाइटर्स शाहपुर ने कड़े संघर्ष के बाद ईगल क्लब भौरा को हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को पूरे दिन रोमांचित किया।
पहला सेमीफाइनल: पत्रकार क्लब बैतूल बनाम अन्ना फाइटर्स शाहपुर
पहले सेमीफाइनल में पत्रकार क्लब बैतूल और अन्ना फाइटर्स शाहपुर के बीच 8 ओवरों का मुकाबला खेला गया। शाहपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बैतूल की टीम ने 7.3 ओवर में 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुर की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए आठवें ओवर की पहली गेंद पर ही पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल: ईगल क्लब भौरा बनाम नया खाखरापुरा क्लब
दूसरे सेमीफाइनल में ईगल क्लब भौरा और नया खाखरापुरा क्लब आमने-सामने थे। टॉस जीतकर ईगल क्लब भौरा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। जवाब में नया खाखरापुरा क्लब ने तेज शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 7 ओवर में केवल 53 रन पर सिमट गई।
फाइनल: अन्ना फाइटर्स शाहपुर बनाम ईगल क्लब भौरा
फाइनल मैच अन्ना फाइटर्स शाहपुर और ईगल क्लब भौरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शाहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 84 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल क्लब भौरा की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई। इसके बाद अजय ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की उम्मीद दी। आजय के 30 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद टीम फिर मुश्किल में आ गई। अंतिम ओवरों में बल्लेबाज टर्बो ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चार छक्के जड़े, लेकिन टीम जीत से चार रन दूर रह गई।
पुरस्कार वितरण समारोह
समापन अवसर पर विजेता टीम अन्ना फाइटर्स शाहपुर को ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि विधायक पुत्र भूपेंद्र उइके ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई देते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। खेल केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करता है। आयोजकों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद देता हूं। इस मौके पर सरपंच मीरा धुर्वे, जनपद सदस्य सुधीर नायक, जय किशोर मिश्रा, असीम सिकदार, दिलीप माधव, नरेंद्र राठौर, राजेंद्र साहू, योगेश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का यह आयोजन क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिभा को निखारने में मील का पत्थर साबित हुआ। दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया।