शासकीय हाई स्कूल खैरूआ का परिणाम सत प्रतिशत

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, विगत दिवस माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं का परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें नगर परिषद सालीचौका की शासकीय हाई स्कूल खैरुआ में कक्षा दसवीं में अध्यनरत 20 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी पांच विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी एवं एक विद्यार्थी ने तृतीय श्रेणी के साथ हाई स्कूल परीक्षा पास की इस तरह शासकीय हाई स्कूल खेरवा का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा इसका श्रेय शाला में पदस्थ समस्त शिक्षकों को दिया जाता है ज्ञात हो कि विगत वर्ष का भी परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा था।
शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का अभिभावकों ने बड़े हर्ष के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था में पदस्थ प्राचार्य एम.एल. साहू एवं शिक्षकों शिव कुमार पटेल, सुबोध कुमार पटेल, विजय कुमार नामदेव, नवनीत त्रिवेदी, सुनील कुमार वर्मा ,शिवम कुमार कौरव, आदि का आभार व्यक्त किया