रायपुर के विद्यालय मे छात्र छात्राओं क़ो मिली साईकिलें
रायपुर के विद्यालय मे छात्र छात्राओं क़ो मिली साईकिलें

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
गाडरवारा। गत दिवस ग्राम रायपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 66 छात्र छात्राओं को साइकिलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया ने कहा कि इस स्कूल मे हुए बेहतर कार्यों क़ो देखकर प्रसन्नता होती हे। प्राचार्य गजेंद्र कौरव इसके लिए बधाई के पात्र हे। राव अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि यह विद्यालय दूसरे विद्यालयों के लिए एक आदर्श हे। उन्होंने छात्र छात्राओं से प्रतिदिन स्कूल आकर बेहतर पढ़ाई करने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव , राव संदीप सिंह,श्रीमती शिरोमणि चौधरी ने भी छात्र छात्राओं क़ो साईकिले मिलने पर शुभकामनायें दी। इस कार्यक्रम मे कृष्णपाल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश कौरव जी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत गुप्ता , नीरज पेगवार,अशोक पटेल , नरेंद्र कौरव , सरपंच आनंद विश्वकर्मा , शैलेंद्र श्रीवास्तव, रामकृष्ण जी , दिनेश पटेल , वीरेंद्र कौरव सहित ग्रामवासी , प्राचार्य एवं शिक्षक गण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।