जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी पर की चर्चा
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी पर की चर्चा

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय मे प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल की उपस्थिति मे स्टॉफ के शिक्षक़ो की बैठक ली एवं कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के शेड्यूल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहे इस उद्देश्य क़ो लेकर सभी कार्य करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ विद्यालय में छात्र की उपस्थिति, अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन की समीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा की कार्ययोजना के अनुरूप छात्र के शैक्षणिक स्तर में सुधार , रेमेडियल कक्षाओं का विधिवत संचालन हो। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित छात्र छात्राओं के पालकों से शिक्षक द्वारा शाला समय के अतिरिक्त संपर्क करने, प्रत्येक विषय के लिए कक्षा शिक्षक द्वारा वार्डन नियुक्त , डी एवं ई ग्रेड के बच्चों को वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय प्रश्नों का अभ्यास करवाने के निर्देश दिए। बैठक उपरांत उन्होंने जीव विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षक़ो के सहयोग से नवाचारी उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजोरिया द्वारा तैयार की गईं गणित टीएलएम व विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन कर वहाँ किए गए नवाचारो की प्रशंसा की एवं उन नवाचारो क़ो अनुकरणीय बताया। उल्लेखनीय हे कि श्री ब्योहार द्वारा सतत रूप से स्कूलों का निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओ मे उत्कृष्ट परिणाम लाने की दिशा मे सार्थक प्रयास किए जा रहे हे। उन्होंने चीचली ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपगाँव मे भी प्राचार्य एवं शिक्षकों की विद्यालय स्तर पर समीक्षा बैठक कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीयन कराने एवं अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन की समीक्षा कर वार्षिक मूल्यांकन परिणाम में 85%से अधिक परिणाम के लिए आवश्यक कार्ययोजना अनुसार शिक्षण कार्य कराने एवं परिणाम कम आने की स्थिति मे संबंधित विषय के शिक्षक एवम् प्राचार्य की दो वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।