पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मुस्लिम समाज ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों को दी जाए सजा ए मौत

गाडरवारा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में देश के नागरिकों के शहीद होने पर गाडरवारा मुस्लिम समाज द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मुस्लिम नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शक्तिचौक पर किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की आत्मा की शांति हेतु मौन रखकर प्रार्थना की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे कायरतापूर्ण हमलों को अंजाम देने वाले किसी भी प्रकार की इंसानियत के लायक नहीं हैं ।
आतंकियों को दी जाए सजा ए मौत
सभा में वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि हमले के दोषियों को मौत की सजा दी जाए। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा “हम सभी अहले वतन के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ हैं। जो लोग निर्दोषों की जान लेते हैं, वे इंसान कहलाने के हकदार नहीं है । हम सरकार से अपील करते हैं कि ऐसे आतंकियों को मौत की सजा दी जाए ताकि देश की सुरक्षा और शांति बनी रहे।
कई वक्ताओं ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा से देशभक्ति और इंसानियत के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा।
नगरवासियों ने एकजुट होकर दिखाई एकता
यह श्रद्धांजलि सभा न सिर्फ मुस्लिम समाज की ओर से बल्कि समूचे गाडरवारा नगर की ओर से एकता, शांति और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश थी। कार्यक्रम में सभी वर्ग के कई प्रतिनिधि शामिल हुए और एक सुर में आतंकवाद की भर्त्सना की।
इस अवसर पर जामा मस्जिद सदर अबरार खान, पूर्व सदर मेहमूद पहलवान, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल फिरोज खान, अक्कू चाचा, पूर्व पार्षद अखिलेश राय, संजय राज कुमार पप्पू , पत्रकार मनोज साहू ,चंद्रभान पटैल, जमील बाबा, शाहिद ठेकेदार , हसनी हुसैनी सोसाइटी अध्यक्ष अली पहलवान, पत्रकार सज्जाद अली, पत्रकार इमरान ताजी, फारुख खान, राज ताजी, राहुल रजक, शेरू मिस्त्री, मोहम्मद आसिब रानू ,संजू बाबा, एहफाज़ राइन, साजिद अंसारी, असबाब अली, फिज्जु मिस्त्री,साहिल खान, शेख हनीफ सहित अनेको लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।