निर्दलीय प्रत्याशी पुजा आनंद ने आर्थिक मदद के साथ मतदान करने की अपील

गुरुग्राम; हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम सीमा पर है, सभी पार्टियां व प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दमख़म झोंक दिया है। वहीं वार्ड संख्या 18 के निर्दलीय प्रत्याशी पुजा आनंद ने लोगों से आर्थिक मदद के साथ मतदान करने का अपील की है।
निर्दलीय प्रत्याशी पुजा आनंद ने फोन पर बातचीत में हमारे सहयोगी समाजसेवी व अभियंता आरके जायसवाल से कहा कि हम मध्य वर्गीय परिवार से होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति उतनी नहीं है कि वर्तमान माहौल में किसी चुनाव प्रचार में खर्च वहन कर सकुं और हम सहयोग लेते हुए अपने चुनावी प्रचार प्रसार अभियान में जुटीं हुई हुं। इसलिए हम अपने कार्यकर्ताओं से जित सुनिश्चित करने के मकसद से चुनाव प्रचार अभियान में आर्थिक मदद करने की अपील किया है। साथ ही कहा कि हम सामाजिक हित के मुद्दों को लेकर पिछले चौदह वर्षों से लगातार इसी क्षेत्र में काम कि हूं। जिसमें राज्य व देश हित के कई मुद्दों पर सफलता पाई है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये यह भी बताया की उन्हें कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है और हमे डराया भी जा रहा हैं लेकिन मैं किसी समाज विरोधी व्यक्ति से डरने बाली नहीं हूँ और मै निडर होकर लरुगीं और जीतुगीं। साथ ही उन्होंने किसी पार्टी, संगठन व जातिवाद को नज़रअंदाज़ कर समाज के लिए तत्पर होकर काम करने की मशां रखने बाले प्रत्याशी को इस चुनाव में मतदान करने की अपील की है ताकि लोगों को प्रत्यक्ष रूप में सभी प्रकार की लाभ के साथ सभी सुविधाएं मिले ।