महाकुंभ 2025: संगम का पवित्र जल अब पहुंचेगा हर जिले तक, जेलों में भी भेजा जा रहा पवित्र गंगा जल
त्रिवेणी संगम का जल अब हर जिले में, स्नान से वंचित लोगों को मिलेगा आध्यात्मिक लाभ

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 का समापन 26 फरवरी को हो चुका है, लेकिन इसकी आध्यात्मिक लहरें अब भी पूरे प्रदेश में महसूस की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम के पवित्र जल को प्रदेश के हर जिले तक पहुंचाने की पहल शुरू कर दी गई है। अग्निशमन विभाग की 300 से अधिक दमकल गाड़ियां शनिवार को त्रिवेणी संगम का जल लेकर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के लिए रवाना हुईं।
हर घर तक पहुंचेगा संगम जल
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने पहुंचे, लेकिन कई लोग विभिन्न कारणों से इससे वंचित रह गए। ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर 5 लाख लीटर से अधिक संगम जल की निःशुल्क डिलीवरी की जा रही है, ताकि प्रदेश का कोई भी नागरिक इस पवित्र जल के लाभ से वंचित न रहे।
जेलों में भी पहुंचेगा पवित्र जल
प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को भी आध्यात्मिक लाभ देने के लिए संगम जल भेजा जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के अनुसार, प्रदेश भर से 300 दमकल गाड़ियों को प्रयागराज बुलाया गया था, जिनकी जल धारण क्षमता औसतन 5,000 लीटर है। इन दमकलों के माध्यम से संगम जल को सभी जिलों में पहुंचाया जाएगा।
64 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया था हिस्सा
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हिस्सा ले चुके हैं। महाशिवरात्रि के दिन ही 1.4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई थी।
संगम जल वितरण का संदेश
इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर रहा है। जिले के लोग इस पवित्र जल को अपने घर ले जाकर इसका उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों और पूजन में कर सकते हैं।
आध्यात्मिक पहल से यूपी में उत्साह
संगम जल वितरण की यह पहल पूरे प्रदेश में श्रद्धालुओं के बीच उत्सुकता और भक्ति का माहौल बना रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को हर घर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।