हनुमान जन्मोत्सव पर गाडरवारा में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा पूरा नगर
– गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल, मुस्लिम समाज ने किया गर्मजोशी से स्वागत

गाडरवारा: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गाडरवारा नगर भारतीय युवा दल के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक सौहार्द, संस्कृति और एकता का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत कर गई।
सुबह से ही पूरा नगर भगवा ध्वजों, भव्य स्वागत द्वारों, धार्मिक फ्लेक्स पोस्टरों और फूलों की सजावट से सुसज्जित दिखा। जैसे ही शोभायात्रा का शुभारंभ खप्पर वाले हनुमान मंदिर, नया बस स्टैंड से हुआ, समूचा नगर जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारों से गूंज उठा।
महाकुंभ जैसे दृश्य, जनसैलाब में डूबा नगर
प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर निकाली गई इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, संत समाज, अखाड़े, बग्घियां, घोड़े और भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। शोभायात्रा में 8 डीजे, 108 ढोल धमाल, 11 घोड़ा बग्घी के साथ-साथ अनेक धार्मिक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें प्रमुख रहीं —
- लेटे हुए विशाल हनुमान प्रतिमा
- काशी विश्वनाथ शिवलिंग
- विन्ध्वासिनी माता
- मां गंगा की जीवंत प्रस्तुति
- रामलला दर्शन,
- त्रिवेणी संगम का जल वितरण
- मुफ्त रूद्राक्ष व कुबेर पोटली वितरण
शोभायात्रा में मातृशक्ति अखाड़ा, आईआईटी बाबा, मोनालिसा, कांटे वाले बाबा जैसी झांकियों ने भी श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। अखाड़े में युवाओं ने पारंपरिक युद्ध कौशल और करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
सामाजिक संदेश देने वाली झांकी बनी चर्चा का विषय
हर वर्ष की तरह इस बार भी भारतीय युवा दल ने समाजिक चेतना को जागृत करने वाली झांकी प्रस्तुत की। ‘लव जेहाद’ विषय पर आधारित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें टैगलाइन लिखी थी — “वो पापा की परी मिली, सूटकेस में भरी मिली”, जिसने लोगों को झकझोर दिया और झांकी को सराहना भी खूब मिली।
नगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मिला संतों का आशीर्वाद
सफेद वस्त्रों में पुरुष एवं भगवा परिधान में महिलाएं शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं। घोड़ा बग्घियों पर सवार संतों का नगर में स्वागत किया गया, और श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शक्ति चौक पर बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाकर छायाकार संघ द्वारा शोभायात्रा का लाइव प्रसारण भी किया गया।
प्रशासन की प्रभावशाली व्यवस्था
शोभायात्रा की सफलता में प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, टीआई विक्रम रजक समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला मुस्तैदी से मौजूद रहा। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पूरे मार्ग की निगरानी की गई। बैरिकेड्स लगाकर मार्गों को व्यवस्थित किया गया और शोभायात्रा के समापन के तुरंत बाद नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में सफाई कार्य भी तत्परता से कराया गया।
मुस्लिम समाज ने दिखाया एकता का जज्बा
गाडरवारा की गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत उदाहरण इस शोभायात्रा में भी देखने मिला। शक्ति चौक पर मुस्लिम युवाओं द्वारा शरबत व पानी पाउच का वितरण किया गया। जामा मस्जिद कमेटी ने शुक्रवारा बाजार मार्ग पर पुष्पवर्षा व ठंडे जल का वितरण कर स्वागत किया। झंडा चौक पर दाउदी बोहरा समाज ने भी स्वागत कर एकता का संदेश दिया।
समापन और आभार
शोभायात्रा का समापन पुरानी गल्ला मंडी स्थित हनुमान मंदिर में प्रसादी वितरण के साथ हुआ। भारतीय युवा दल ने शोभायात्रा की सफलता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी धर्मप्रेमी नागरिकों, प्रशासनिक अमले एवं समाज के विभिन्न वर्गों का आभार जताया।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक यात्रा था, बल्कि भारतीय संस्कृति, समरसता, एकता और सामाजिक चेतना का जीवंत चित्रण बनकर उभरा।